इनकम टैक्स विभाग ने ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए जारी किया आईटीआर - 4 फॉर्म
-
By Admin
Published - 23 May 2023 425 views
Income Tax Return: इनकम टैक्स विभाग ने वित्त वर्ष 2022-23 और एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए ऑनलाइन आयकर रिटर्न भरने के लिए ऑनलाइन आईटीआर -1 और आईटीआर -4 फॉर्म जारी कर दिया है. ऐसे टैक्सपेयर्स जिन्हें आईटीआर -1 और आईटीआर - 4 के जरिए ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना है वे अब ऑनलाइन फॉर्म के एक्टिवेट होने के बाद इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं.
इनकम टैक्स विभाग ने ई-फाइलिंग वेबसाइट पर ये जानकारी देते हुए बताया कि एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए ऑनलाइन आईटीआर -1 और आईटीआर -4 को इनेबल्ड कर दिया गया है. ये ऑनलाइन फॉर्म में प्रीफिल्ड डाटा है. जिसमें फॉर्म -16 के मुताबिक सैलेरी, सेविंग अकाउंट से अर्जित ब्याज से आय और फिक्स्ड डिपॉजिट के जरिए मिले ब्याज इनकम शामिल है. ऑनलाइन फॉर्म एक्सेल यूटिलिटी फॉर्म से अलग है. एक्सेल यूटिलिटी फॉर्म को टैक्सपेयर्स को डाउनलोड करना होता है. उसके बाद उसमें जरुरी जानकारियां भरने के बाद ई-फाइलिंह वेबसाइट पर अपलोड करना होता है.
एक्सेल यूटिलिटी फॉर्म के मुकाबले ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म आईटीआर दाखिल करने के लिए बेहद सरल माना जाता है. इस में दी जानकारियों को फॉर्म -16 के साथ एनुअल इनफॉरमेशन स्टेटमेंट (AIS) में दी गई जानकारियों के साथ मिलाना होता है जिससे ये पता लग सके जो कि टैक्सपेयर्स टैक्स विभाग के साथ जो जानकारी साझा कर रहा है वो सही है या नहीं.
आईटीआर -1 के जरिए वे टैक्सपेयर्स रिटर्न भरेंगे जिनकी सालाना इनकम 50 लाख रुपये तक है जिसमें सैलरी इनकम, एक हाउस प्रॉपर्टी और ब्याज जैसे दूसरे सोर्स और 5 हजार रुपये तक कृषि आय है शामिल है. ITR Form 4 के जरिए इंडिविजुअल और HUF (हिंदू अविभाजित परिवार) और वैसे फर्म (एलएलपी को छोड़कर) जिनकी बिजनेस और प्रोफेशन से इनकम 50 लाख रुपये है वे आयकर रिटर्न भर सकते हैं. ये इनकम 44AD, 44DA और 44AE के तहत बिजनेस या किसी प्रोफेशन से होनी चाहिए और कृषि आय 5000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
सैलरीड लोगों को इकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए फॉर्म-16 की आवश्कता होती है जो कंपनियां जून महीने में जारी करती है. वैसे फॉर्म -16 जारी करने की आखिरी तारीख 15 जून है. 31 जुलाई 2023 तक टैक्सपेयर्स एसेसटमेंट ईयर 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न भर सकते हैं. इस वर्ष फरवरी के दूसरे हफ्ते में ही सीबीडीटी ने वित्त वर्ष 2022-23 और एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए नए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म को नोटिफाई कर दिया था.
सम्बंधित खबरें
-
Highest Average Salary in India: जुलाई 2023 तक एवरेज सैलरी सर्वे का आंकड़ा आ चुका है. भारत में एवरेज
-
Tata Steel Sacks Employees: टीसीएस के बाद टाटा स्टील ने भी कंपनी के आचार सहिंता का उल्लंघन करने के च
-
Income Tax Return: इनकम टैक्स विभाग ने वित्त वर्ष 2022-23 और एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए ऑनलाइन आयकर
-
Adani Group: देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट
-
Budget 2023: बजट 2023 की तैयारी अंतिम चरणों में है. मई 2024 में लोकसभा चुनाव भी है. उससे पहले यह आखि