प्रदेश में तैयार होंगे 6 धन्वंतरि मेगा हेल्थ पार्क
-
By Admin
Published - 10 May 2022 237 views
बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य एवं सर्जिकल उपकरणों और दवाओं जैसी चिकित्सीय सुविधाओं के उत्पादन का विस्तार कर प्रदेश बनेगा आत्मनिर्भर
लखनऊ 10 मई।
योगी आदित्यनाथ राज्य में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को और बेहतर बनाने और विकसित करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। सरकार राज्य के हर जिले में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सरकारी मेडिकल कॉलेज के अपने वादे को पूरा करने की तैयारी कर ली है। सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार राज्य में करीब 30,000 करोड़ रुपये के निवेश से जल्द ही छह धन्वंतरि मेगा हेल्थ पार्क स्थापित करेगी। यह धन्वंतरि मेगा हेल्थ पार्क हेल्थ और सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स और दवाओं जैसी चिकित्सा सुविधाओं के उत्पादन को बड़े पैमाने पर बढ़ाकर राज्य को आत्मनिर्भर बनाएगा।
इसी के साथ महर्षि सुश्रुत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत राज्य में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हर स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य प्रणाली के लिए स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधार भी किया जाएगा। प्रदेश में मेडिकल कोर्स के लिए सीटों की संख्या को दोगुनी करने के अलावा राज्य में 6,000 से अधिक डॉक्टरों और 10,000 पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अत्याधुनिक लाइफ सपोर्ट सुविधाओं से लैस एंबुलेंस की संख्या को दोगुना करना, हर जिले में डायलिसिस सेंटर, 2025 तक टीबी मुक्त राज्य के साथ जन औषधि केंद्रों के नेटवर्क का विस्तार करना और सस्ती आवश्यक दवाओं की उपलब्धता पर भी काम किया जा रहा है।
सम्बंधित खबरें
-
- स्वाद की नगरी लखनऊ में भोजन से पहले लज़ीज़ स्टॉर्टर्स के लिए सबसे खास रेस्टोरेंट- विशेष बच्चों के
-
बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य एवं सर्जिकल उपकरणों और दवाओं जैसी चिकित्सीय सुविधाओं के उत्पादन का विस्तार क
-
ग्रो सेंटर बनाकर महिलाओ को एक ही छत के नीचे मिल रही ट्रेनिंगकम पूंजी में व्यापार ने भरी नई उड़ानलखन
-
लखनऊ 29 दिसम्बर 2021। राजधानी के कैसरबाग बारादरी में चल रही सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में बुधवार को सिल
-
एचबीटीयू, कानपुर, एकेटीयू लखनऊ और एमएमएमयूटी गोरखपुर के विशेषज्ञ शिक्षक भी होंगे शामिलटिकाऊ, मजबूत औ
-
लखनऊ, 26 नवंबर।मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से भी प्रदेश के महाविद्य