प्रख्यात चित्रकार अवधेश मिश्र की चित्र-प्रदर्शनी 'विजूका नवसंस्करण' का शुभारम्भ 26 मार्च से
-
By Admin
Published - 26 March 2022 509 views
चित्रों में उत्सव के रंगों के साथ रूप और अर्थ बहुल ध्वनियों के साथ रचा गया विजूका
26 मार्च से 01 अप्रैल कला स्रोत आर्ट गैलरी, अलीगंज, लखनऊ में चलेगी प्रदर्शनी
कला स्रोत आर्ट गैलरी, लखनऊ द्वारा आयोजित प्रख्यात कलाकार और कला समीक्षक अवधेश मिश्र की चित्र श्रृंखला विजूका रिटर्न्स की प्रदर्शनी 26 मार्च से शुरू हो रही है। प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ सदानन्द प्रसाद गुप्त, कार्यकारी अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान और अध्यक्षता श्रीमती अंजू सिन्हा, संस्थापक एवं प्रकाशक कला दीर्घा, अंतरराष्ट्रीय दृश्यकला पत्रिका करेंगी।प्रदर्शनी में गँवई संस्कृति का महत्त्वपूर्ण पात्र विजूका, जो भरोसे और विश्वास का प्रतीक है, को अर्थबहुल ध्वनियों और उत्सव के रंगों की चासनी में भिगोते हुए समाज को बहुत सारे सुझाव और प्रस्ताव के साथ रूपायित किया गया है, जहाँ भारतीय संस्कृति के विविध रंग और रूप को सहजता और बहुत अपनेपन के साथ रचा गया है। समाज और तंत्र पर कटाक्ष करती अवधेश मिश्र की लोकप्रिय चित्र श्रृंखला विजूका की प्रदर्शनी इसके पूर्व लखनऊ, जयपुर, भोपाल, मुंबई, ठाणे, पुणे, नई दिल्ली, हैदराबाद सहित देश- विदेश के अनेक महानगरों में हो चुकी है। कला स्रोत की निदेशक श्रीमती मानसी और श्री अनुराग डिडवानिया ने बताया कि प्रख्यात कलाकार डॉ अवधेश मिश्र के नवीनतम चित्रों की यह प्रदर्शनी दर्शकों के अवलोकनार्थ 01 अप्रैल तक मध्याह्न 12 बजे से रात 08 बजे तक खुली रहेगी।
सम्बंधित खबरें
-
अशक्त बालिका से ओलम्पिक विजेता तक की गाथादादी-नानी की कहानी श्रृंखला । स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने
-
- आपदा के दौरान तत्काल रिस्पोंस करेंगे आपदा मित्र और आपदा सखी, किसी भी विपदा में राहत पहुंचाने को रह
-
बूंद-बूंद सहेजेंगे और हरियाली भी बढ़ाएंगेहर गांव में लगेंगे 75-75 बहुपयोगी पौधेबूंद-बूंद सहेजने के लि
-
कुछ पाया तो देना भी कुछ********विकास की सरकार होयही वोट आधार होलहर नही ललकार होफिर योगी सरकार होन को