कविता: कुछ पाया तो देना भी कुछ
-
By Admin
Published - 10 January 2022 176 views
कुछ पाया तो देना भी कुछ
********
विकास की सरकार हो
यही वोट आधार हो
लहर नही ललकार हो
फिर योगी सरकार हो
न कोई दंगा न कोई पंगा
काम किया सब चंगा चंगा
मन में यही विचार हो
फिर योगी सरकार हो
ताना बाना बिगड़ चुका था
सुधारने में समय लगा था
जनता का उद्धार हो
फिर योगी सरकार हो
रोग कोरोना फिर चढ़ आया
ओमीक्रोन साथ ले लाया
इस पर कड़ा प्रहार हो
फिर योगी सरकार हो
योग्य काम के हम हिमायती
राजनीति न हमको आती
विकास का सत्कार हो
फिर योगी सरकार हो
अंत सुनो मेरी मुख वाणी
मिला सभी को राशन-पानी
भय का न विस्तार हो
फिर योगी सरकार हो
करो आंकलन काम काज कुछ
पाया गर कुछ देना भी कुछ
ऐसा सद व्यवहार हो
फिर योगी सरकार हो
***
संकल्प शर्मा
लखनऊ
सम्बंधित खबरें
-
अशक्त बालिका से ओलम्पिक विजेता तक की गाथादादी-नानी की कहानी श्रृंखला । स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने
-
- आपदा के दौरान तत्काल रिस्पोंस करेंगे आपदा मित्र और आपदा सखी, किसी भी विपदा में राहत पहुंचाने को रह
-
बूंद-बूंद सहेजेंगे और हरियाली भी बढ़ाएंगेहर गांव में लगेंगे 75-75 बहुपयोगी पौधेबूंद-बूंद सहेजने के लि
-
कुछ पाया तो देना भी कुछ********विकास की सरकार होयही वोट आधार होलहर नही ललकार होफिर योगी सरकार होन को