सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में मॉडल्स ने किया सिल्क साड़ियों का प्रदर्शन
-
By Admin
Published - 29 December 2021 346 views
लखनऊ 29 दिसम्बर 2021। राजधानी के कैसरबाग बारादरी में चल रही सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में बुधवार को सिल्क थीम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जब मॉडल्स सिल्क की साड़ियां पहन कर दर्शकों के सामने आयी तो उनकी खूबसुरती के साथ सिल्क की चमक भी चारों ओर फैल गई। इस कार्यक्रम के दौरान मॉडल्स ने भारत के विभिन्न राज्यों के बुनकरों द्वारा तैयार किए गए साड़ियों का बहुत ही बेहतरीन ढंग से प्रदर्शन किया। उड़ीसा आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रबंध निदेशक मानस आचार्य ने बताया कि इस आयोजन का मकसद बुनकरों की कला को लोगों को सामने लाना था। इस कार्यक्रम में प्रोफेशनल मॉडल्स ने देशभर के बुनकरों द्वारा तैयार वस्त्र पहनकर उनकी कला की नुमाइश की। एक से बढकर एक 15 मॉडल्स ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक के सिल्क उत्पादों को प्रदर्षित किया। कर्नाटक की कांजीवरम, बनारस की बनारसी, भागलपुर की कॉटनसिल्क, उड़ीसा की लिलम सिल्क सहित अन्य राज्यों की सिल्क साड़ियों को पहनकर जैसे ही मॉडल्स सामने आयी तो दर्शकों ने तालियों की गरगराहट के साथ उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम की सबसे खासबात यह रही कि मॉडल्स ने जिस प्रदेश की सिल्क साड़ियों की नुमाइश की वो उस प्रदेश के पारंपरिक वेसभूसा में थी जो इस कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना रहा था। विदित होकि यह प्रदर्शनी 9 जनवरी 2022 तक सुबह 10बजे से रात 8 रू 00 बजे तक आयोजित की गयी है।
सम्बंधित खबरें
-
- स्वाद की नगरी लखनऊ में भोजन से पहले लज़ीज़ स्टॉर्टर्स के लिए सबसे खास रेस्टोरेंट- विशेष बच्चों के
-
बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य एवं सर्जिकल उपकरणों और दवाओं जैसी चिकित्सीय सुविधाओं के उत्पादन का विस्तार क
-
ग्रो सेंटर बनाकर महिलाओ को एक ही छत के नीचे मिल रही ट्रेनिंगकम पूंजी में व्यापार ने भरी नई उड़ानलखन
-
लखनऊ 29 दिसम्बर 2021। राजधानी के कैसरबाग बारादरी में चल रही सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में बुधवार को सिल
-
एचबीटीयू, कानपुर, एकेटीयू लखनऊ और एमएमएमयूटी गोरखपुर के विशेषज्ञ शिक्षक भी होंगे शामिलटिकाऊ, मजबूत औ
-
लखनऊ, 26 नवंबर।मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से भी प्रदेश के महाविद्य