बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर बोली- बांसुरी स्वराज 'वह भूल गए कि........
-
By Admin
Published - 09 November 2023 188 views
Bansuri Swaraj: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी और बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की विधानसभा में दी गई टिप्पणी को अश्लील करार दिया और साथ ही विपक्षी इंडिया गठंबधन (I.N.D.I.A) पर निशाना साधते हुए कहा कि जब नीतीश कुमार ने ऐसी टिप्पणी दी तो गठबंधन के साथियों ने मौन साध लिया है.
#WATCH | Delhi: On Bihar CM Nitish Kumar, BJP leader Bansuri Swaraj says, "The statement that was given by Nitish Kumar is unforgivable... The BJP's ideology is to worship women... On the other hand, Bihar CM forgot that he is a veteran in Indian politics and is sitting CM...He… pic.twitter.com/aifBj8URuH
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बांसुरी स्वराज ने कहा, ''मैं कहूंगी कि नीतीश जी का जो बयान था वह अक्षम्य पाप है. एक तरफ हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी हैं जब महिला आरक्षण का 27 साल पुराना विघ्न हरते हैं तो उसका नाम नारी शक्ति वंदन अधिनियम रखते हैं. बीजेपी की विचारधारा नारी की पूजा करना है, यह देश की विचारधारा है. सतनात संस्कृति नारी को देवी तुल्य मानती है.'
नीतीश कुमार भूल गए कि वह विधानसभा में हैं- बांसुरी स्वराज
बांसुरी ने आगे कहा, '' दूसरी तरफ विपक्ष के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री भूल गए कि वे राजनीति के वेटरन हैं. वह भूल गए कि विधानसभा में बोल रहे हैं. इतनी अश्लील टिप्पणी की है. उन्होंने नारियों को केवल भोग की वस्तु के रूप में देखा. उन्होंने नारी शिक्षा का महत्व भी जीरो कर दिया. ये अक्षम्य पाप है. क्या विडंबना है कि सनातन पर अभद्र टिप्पणी होती है तो I.N.D.I.A अलायंस अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए मौन साध लेती है. नीतीश जी नारियों पर अभद्र टिप्पणी करते हैं तो अलायंस पार्टनर मौन साध लेते हैं. राबड़ी जी एक महिला होने के नाते जस्टिफिकेशन देती हैं जिससे मेरा मन बहुत व्यथित है.
नीतीश के बयान को लेकर विधान मंडल की कार्यवाही हुई बाधित-
बिहार के सीएम नीतीश कुमार जनसंख्या को नियंत्रित करने में महिला शिक्षा के महत्व से जुड़ी अपनी टिप्पणी के लिए बुधवार को विधानमंडल के दोनों सदनों के साथ-साथ इसके बाहर भी माफी मांगी. जनता दल यूनाइटेड के शीर्ष नेता की टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के नेताओं और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी उनकी आलोचना की है. वहीं, बिहार के विपक्षी दलों ने नीतीश के इस्तीफे की मांग को लेकर सदन में हंगामा किया जिससे राज्य विधानमंडल की कार्यवाही बुधवार को कई बार स्थगित करनी पड़ी.
सम्बंधित खबरें
-
Corona Alert MP: कोरोना वायरस संक्रमण के मामले को देखते हुए बुधवार को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से आदे
-
Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर ली है. प्रदे
-
Delhi Sainik Farm: दिल्ली के हाई प्रोफाइल इलाके सैनिक फार्म के लोग बीते शनिवार से दहशत के साये में र
-
Bansuri Swaraj: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी और बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज
-
Earthquake in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में फिर लगे भूकंप के झटके, एक सप्ताह में दूसरी बार कांपी धरती दिल
-
Elvish Yadav: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव इस वक्त बड़ी मुसीबत में फंसे हुए