आज कोलकाता में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप मुकाबला
-
By Admin
Published - 05 November 2023 380 views
IND vs SA 2023: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में विश्व कप 2023 का मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन फिर भी उसकी निगाहें जीत पर होंगी. दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म किया है. लेकिन उसके लिए भारत के सामने जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. टीम ने कई मुकाबलों में 300 रनों के पार स्कोर बनाया. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने यह थोड़ा मुश्किल होगा. भारत ने अभी तक सभी मैच जीते हैं और उसके खिलाड़ी फॉर्म में भी है. टीम इंडिया को भी कड़ी टक्कर मिलेगी. अफ्रीकी टीम ने 7 में से 6 मैच जीते हैं.
भारत ने इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से बड़ी टीमों को शिकस्त दी है. उसने 7 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत आसान नहीं होगा. टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पांड्या की वजह से टीम काफी बैलेंस में थी. लेकिन अब भारत को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. उसे पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना होगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी मजबूत है और फॉर्म में है. लिहाजा कड़ी टक्कर मिलेगी.
दक्षिण अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. उसने अभी तक 7 मैच खेले हैं और 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अफ्रीकी टीम के पास 12 पॉइंट्स हैं. दक्षिण अफ्रीका के एक मात्र मुकाबले में नीदरलैंड्स ने हरा दिया था. उसने बड़ी टीमों को बड़े अंतर से हराया है. अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से मात दी थी. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. लिहाजा दर्शकों के लिए यह मुकाबला रोचक हो सकता है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए संभावित खिलाड़ी-
भारत-
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका-
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डुसेन, एडिन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, कगीसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एन्गिडी, तबरेज़ शम्सी
सम्बंधित खबरें
-
Bajrang Punia: भारतीय पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने पीएम मोदी के नाम एक लंबा चौड़ा पत्
-
WFI Elections 2023: बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध
-
IND vs SA 2023: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में विश्व कप 2023 का मैच खेला
-
Australia vs South Africa World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का 10वा