आखिरी ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया की जोरदार वापसी, अफ्रीका ने खड़ा किया 311 का स्कोर
-
By Admin
Published - 12 October 2023 362 views
Australia vs South Africa World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का 10वां मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा. यह मैच गुरुवार को आयोजित होगा. ऑस्ट्रेलिया ने अभी एक मैच ही खेला है. उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की थी. दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने इस मैच में शतक लगाया था.
ऑस्ट्रेलिया के लिए लखनऊ में जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा. दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती हैं. ये टीमें प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेंगी. ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम 199 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. उसे 6 विकेट से मैच गंवा दिया था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में कप्तान पैट कमिंस नई रणनीति के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. संभवत: बैटिंग लाइन अप में कोई बदलाव नहीं होगा. लखनऊ में भी चेन्नई के जैसी ही स्थिति रह सकती है.
दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मैच में श्रीलंका को बुरी तरह हराया था. टीम ने दिल्ली में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 428 रन बनाए थे. इस दौरान क्विंटन डी कॉक, एडिन मार्करम और डुसेन ने शतक जड़े थे. श्रीलंकाई टीम 326 रन ही बना पाई थी. दक्षिण अफ्रीका की टीम लखनऊ में भी कमाल दिखा सकती हैं. हालांकि यहां लो स्कोरिंग मैच हो सकता है. लखनऊ में विश्व कप 2023 के कुल पांच मैच खेले जाने हैं. यह इस बार का पहला मैच होगा.
ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, तबरेज़ शम्सी
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड.
सम्बंधित खबरें
-
Bajrang Punia: भारतीय पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने पीएम मोदी के नाम एक लंबा चौड़ा पत्
-
WFI Elections 2023: बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध
-
IND vs SA 2023: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में विश्व कप 2023 का मैच खेला
-
Australia vs South Africa World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का 10वा